पांच कुत्तों ने नौ साल के बच्चे को घेरकर 43 जगहों पर काटा!

जयपुर की सबसे बड़ी कॉलोनी में रहने वाला नौ साल का बच्चा दक्ष मिश्रा, चार दिन अस्पताल में भर्ती रहा। तीन दिन पहले घर आया है और इतना डरा हुआ है कि अब न तो नीचे उतर रहा है और न ही मां को आंचल छोड़ रहा है। उसके जहन में इतना खौफ है कि अगर टीवी में कार्टून के दौरान भी कुत्ता दिख जाता है तो बहुत तेजी से चीखता है और मां के आंचल में दुबक जाता है।

पिता जितेन्द्र मिश्रा का कहना है कि बच्चे के शरीर पर घाव तो भर रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा इसके मन के घाव कैसे भरेगें, इसकी देखभाल के चलते कई दिनों से काम पर नहीं गए हैं। दरअसल नौ साल के बच्चे को पांच कुत्तों ने चालीस से ज्यादा जगह पर काट लिया था। इस घटना का सीसीटीवी अब सामने आया है। दरअसल मुहाना इलाके में स्थित राधा निकुंज कॉलोनी में रहने वाले जितेन्द्र और उनकी पत्नी मूर्ति बनाने का काम करते हैं। 19 मई को वे दोनो रोज की तरह अपने काम पर गए थे।

बच्चा खेलने के लिए घर के बाहर आ गया। इस दौरान एक कुत्ते को खाने के लिए कुछ दिया तो वह गुर्राने लगा। उसकी गुर्राहट सुनकर तीन और कुत्ते आ गए और फिर एक और कुत्ता आ गया। पांचों ने दक्ष पर हमला बोल दिया। कुत्ते उसे घसीटते रहे और वह चीखता रहा। इसी दौराना पास से स्कूटर पर दो महिलाएं गुजरी तो उसे देखा। देखते ही कुत्तों को दौड़ाया और बच्चे को बचाया। बच्चे को साकेत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*