यमुना एक्सप्रेस वे पर नोयडा से आगरा जाते समय हुआ हादसा
मथुरा। जनपद के सुरीर क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 86 के समीप नोएडा से आगरा जा रही स्विफ्ट डिजायर कार आगे चल रही गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिससे कार में सवार दो बच्चों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लालगंज जनपद रायबरेली निवासी प्रियांशु सिंह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से नोएडा से आगरा की तरफ जा रहे थे। उनकी कार में ज्योति सिंह, सीमा सिंह और दो बच्चे भी बैठे हुए थे। जैसे ही कार यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 86 के समीप पहुंचे और आगे चल रही कार को ओवरटेक करने पर प्रियांशु की कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई।जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे कार में सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Leave a Reply