पांच हजार रुपये दो, फौजदारी की एक्स-रे रिपोर्ट लो, मथुरा के जिला अस्पताल का मामला

स्वास्थ्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल में एक्सरे विभाग के कर्मचारियों पर एक्स-रे रिपोर्ट के लिए पांच हजार रुपये मांगने का आरोप लगा है। पीड़ित ने सीएमओ से शिकायत की है।

बता दें कि महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल में तैनात कई कर्मचारियों पर सुविधा शुल्क लेने के आरोप कोई नए नहीं है। पहले भी ऐसे आरोप लगते रहे हैं। अब की बार फिर मेडिकल रिपोर्ट देने के एवज में पांच हजार रुपये रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। ग्राम बाटी निवासी जगदीश पुत्र रामसिंह का कहना है कि 29 अप्रैल की देर रात्रि को उनके परिवार में झगड़ा हो गया था। इस कारण जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया, वह शुक्रवार को मेडिकल रिपोर्ट लेने के लिए आए।

आरोप लगाया कि रिपोर्ट देने के एवज में एक्स-रे विभाग में तैनात कर्मचारी द्वारा पांच हजार रुपए देने की मांग की गई। रुपए देने से मना कर दिया तो बाद में फोन आया कि 2000 से ही काम चल जाएगा। इसकी शिकायत सीएमओ डॉ रचना गुप्ता को लिखित में प्रार्थना पत्र के तौर पर की गई है। उन्होंने सीएमएस मुकुंद बंसल के लिए जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं। सीएमएस डा. मुकुंद बंसल ने कैमरे के आगे कुछ भी बताने में असमर्थता जताई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*