संवाददाता
यूनिक समय, फरह (मथुरा)। पुलिस ने एक महिला को हिरासत में ले लिया है। वह मानसिक रूप से अस्थिर बताई जा रही है। साथ में उसकी दो बेटियां भी थी। चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक की मानें तो महिला अपनी छोटी बेटी को बेचने की फिराक में थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि बेटी बेचने का कोई मामला उसकी संज्ञान में नहीं हैै। फिलहाल महिला को नारी निकेतन और बेटियों को बाल आश्रय गृह भेज दिया है।
चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक नरेंद्र परिहार ने बताया कि शनिवार शाम उनके टोल फ्री नंबर 1098 पर फोन आया कि एक महिला अपनी छोटी बेटी को बेचने की कोशिश कर रही है। तीन सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। महिला समेत दो बेटियों को फरह थाने ले गई। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लड़कियों को सरकारी बाल आश्रय गृह भेज दिया गया। महिला के बैग में कुछ मोबाइल नंबर मिले। इनमें से एक नंबर पर संपर्क किया तो जस्सा सिंह नाम के शख्स ने बताया कि वह पंजाब का रहने वाला है। महिला उसकी पत्नी है। उसने महिला को बड़ी बेटी के साथ खरीदा था। वह पिछले चार दिनों से लड़कियों के साथ लापता है। पुलिस ने कहा कि वह जांच में शामिल होने मथुरा आ रहा है। बाल कल्याण समिति की सदस्य स्नेहलता चतुर्वेदी ने कहा कि मामले की जांच कर रहे हैं। अगर कोई दोषी पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply