नोएडा एयरपोर्ट: उड़ान का ट्रायल अप्रैल से पहले शुरू होने के आसार नहीं, दो महीने की देरी का कारण जानिए

नोएडा

Noida International Trial Flight News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान को शुरू करने की योजना को नीयत समय पर पूरा कराने में सफलता नहीं मिल पाई है। फरवरी से एयरपोर्ट पर ट्रायल उड़ान शुरू होनी थी, लेकिन अब इस योजना में बदलाव किया गया है। 9 फरवरी को एयरपोर्ट पर समीक्षा बैठक बुलाई गई है।

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे योगी आदित्यनाथ सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट की योजना पूरी होने में दो माह की देरी होती दिख रही है। जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर दो दिन बाद यानि 9 फरवरी को प्रॉजेक्ट साइट पर ही समीक्षा बैठक होगी। इस दौरान एयरपोर्ट को लेकर किए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यों की समीक्षा होगी और अब तक किए गए काम की प्रगति का आंकलन किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि एयरपोर्ट का ट्रायल अप्रैल से पहले शुरू होने के आसार नहीं लग रहे हैं।

अभी कई तरह के काम बाकी होने की वजह से ट्रायल शुरू होने में करीब दो महीने का समय लग सकता है। एयरपोर्ट के निर्माण में लगे अधिकारियों का कहना है कि काम को पूरा कराए जाने के बाद ही ट्रायल उड़ान को अनुमति मिल सकती है।

जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का ट्रायल फरवरी के लास्ट तक शुरू होने की चर्चा थी। हालांकि, इसका निर्माण करा रही कंपनी ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की थी। पिछली समीक्षा बैठकों में बार-बार कंपनी को यही बोला जा रहा था कि 15 फरवरी के बाद ट्रायल शुरू करने की डेडलाइन के साथ ही सारे काम कराए जाएं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*