प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के विमान की ऐसी होगी सुरक्षा, मिसाइल भी बेअसर

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के पास भी अमेरिकी राष्ट्रपति की तरह ही ऐसा विमान होगा जिसपर दुश्मन का मिसाइल हमला भी काम नहीं कर पाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति के पास एयर फोर्स वन जैसा विमान है जिसपर दुश्मन का मिसाइल हमला नहीं कर सकता है। दरअसल, भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के लिए दो बोइंग 777 विमान को तैयार किया जा रहा है कि उसपर मिसाइल हमले करना असंभव होगा। अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए इस्तेमाल होने वाले एयर फोर्स वन की तर्ज पर ये विमान लार्ज एयरक्राफ्ट इन्फ्ररेड काउन्टर्मेशर यानी ऐसी तकनीक से लैस होंगे जिन विमानों पर मिसाइलों से हमला संभव नहीं होगा। इसके साथ ही इन विमानों में सेल्फ प्रटेक्शन स्वीट भी होगा। इन दो विमानों की अनुमानित लागत करीब 1300 करोड़ रुपये होगी। इन विमानों को ‘एयर इंडिया वन’ या ‘इडियन एयर फोर्स वन’ का नाम दिया जा सकता है।दरअसल अमेरिका भारत को ऐसे दो मिसाइल डिफेंस सिस्टम देने जा रहा है जिसे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के विमान में लगाया जाएगा। ये मिसाइल डिफेंस सिस्टम पीएम और प्रेसिडेंट के विमानों पर होने वाले किसी भी अटैक को पहले ही सूंघ कर उसे बेकार कर देंगे। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान जिसे दुनिया एयर फोर्स वन के नाम से जानती है। उसमें ये दोनों मिसाइल डिफेंस सिस्टम लगा हुआ है।इन विमानों में लार्ज एयरक्राफ्ट इन्फ्रारेड काउंटरमेजर्स का इस्तेमाल होगा। इसका मकसद बड़े विमानों को पोर्टेबल या कंधे से फायर की गई मिसाइलों से बचाना है। विमान पर यह सिस्टम लगाने से विमान के क्रू को मिलने वाला वॉर्निंग टाइम बढ़ जाता है और फाल्स अलार्म रेट घट जाता है। इसके अलावा विमान खुद ही अडवांस्ड इंटरमीडिएट रेंज मिसाइल सिस्टम का जवाब दे सकता है। इसमें क्रू मेंबर्क को कुछ करने की भी जरूरत नहीं होती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*