पांच माह तक  लखनऊ एयरपोर्ट पर रात को नहीं उतरेंगी फ्लाइट्स

यूनिक समय, लखनऊ। यदि आपने अमौसी एयरपोर्ट से रात की फ्लाइट्स बुक की हैं तो आप सावधान हो जाएं, क्योंकि 30 अक्टूबर से से 31 मार्च तक हर रात को चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे को बंद रखा जाएगा। 5 माह तक रात में विमानों की आवाजाही नहीं हो सकेगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी सूत्रों से जानकारी मिली है कि रनवे की मरम्मत का काम शुरू होने जा रहा है। इसीलिए रात के 10.30 बजे से सुबह के 5.30 बजे तक कोई भी विमान न उड़ान भरेगा न ही लैंडिंग कर सकेगा।
इस दौरान लैंड करने या टेक ऑफ करने वाले सभी विमानों का समय भी बदल दिया गया है। बता दें कि रात के समय में दुबई, शारजाह और पुणे से फ्लाइट्स आती हैं।
8 नए एप्रन बनाने का काम शुरू
अमौसी हवाईअड्डे पर 8 नए एप्रन बनाने का काम शुरू हो चुका है। इससे यह फायदा होगा कि एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी।
क्या होता है एप्रन?
फ्लाउट को रनवे पर उतारने के बाद उसे टैक्सी-वे के रास्ते एप्रन तक ले जाना पड़ता है, जहां पर विमान को खड़ा किया जाता है. मौजूदा समय में एयरपोर्ट में 14 एप्रन हैं. अब 2-3 महीने में नए एप्रन बना कर इनकी संख्या 22 कर दी जाएगी। ऐसा होने पर एक समय में 22 विमान एयरपोर्ट पर रुक सकेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*