नई दिल्ली। महाराष्ट्र के औरंगाबाद से बेहद हैरान करने वाली खबरें आई है। यहां कुछ लोगों ने फ्लिपकार्ट से तलवार और चाकू मंगवाया है। इस सिलसिले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि खुफिया जानाकरी के पुलिस ने कूरियर कंपनी के गोदाम पर छापेमारी कर इन हथियारों को बरामद किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तलवार और चाकू का ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था।
दरअसल कुछ दिन पहले औरंगाबाद में नगरपालिका ने एक समुदाय के लोगों के पानी के कनेक्शन काट दिए थे। जिसके बाद उस समुदाय ने दूसरे समुदाय के भी पानी के कनेक्शन जबरन कटवा दिए थे जिसके बाद दो गुट आपस में भिड़ गए थे। इन तेज धारदार हथियार, तलवार और चाकू के ऑर्डर उसी से जोड़कर देखे जा रहे हैं। डिप्टी सीपी दीपाली घाटगे से बात की तो उन्होंने इस आशंका से इंतजार नहीं किया। पुलिस ने 24 के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है और 6 को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
Leave a Reply