पहली बार शोले के ‘सांभा’ की बेटियां बॉलीवुड में करने जा रहीं धमाकेदार एंट्री

स्टारकिड्स की बात करें तो ऐसा कोई स्टारकिड नहीं होगा, जिसे आप न जानते हों या आपने उन्हें देखा न हो। लेकिन शायद आप इन स्टार किड्स से कभी वाकिफ नहीं हुए होंगे। हम बात कर रहे हैं शोले के सांभा यानी मोहन माकिजानी उर्फ मैक मोहन की बेटियों की।
मोहन की दो बेटियां हैं जिनके नाम मंजरी और विनती हैं। जल्द ही अब यह स्टार किड्स भी फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। दोनों इस डेब्यू के लिए देश की पहली स्केटबोर्डिंग पर आधारित फिल्म बनाने वाले हैं। मंजरी माकिजानी जोकी मैक मोहन की बड़ी बेटी हैं दुनिया के सबसे उम्दा फिल्म निर्देशकों के साथ काम कर चुकी हैं।
इनमें क्रिस्टोफर नोलन और पैटी जेंकिंस भी हैं, जिनके साथ मंजरी ने डंकर्क, द डार्क नाइट राइसेज और वंडर वुमेन पर काम किया है। इसके अलावा मंजरी ने टॉम क्रूज़ की फिल्म मिशन इम्पोसिबल गोस्ट प्रोटोकॉल, वेक अप सिड और विशाल भारद्वाज की फिल्म सात खून माफ पर भी काम किया है।
वहीं मंजरी तीन शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्ट करने के बाद अब एक डायरेक्टर भी हैं। जिस फिल्म से यह दोनों बहनें डेब्यू करने जा रही हैं, वह महिला सशक्तिकरण पर आधारित होगी। फिल्म की कहानी राजसथान के एक गांव में रहने वाली लड़की पर आधारित है, जो हिम्मत जुटाकर स्केटबोर्डिंग सीखती है।
“डेजेर्ट डॉलफिन” नामक यह फिल्म 16 साल की प्रेरणा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 34 साल की एक ग्राफिक आर्टिस्ट जेसिका को देख स्केटबोर्डिंग करने का सपना देखती है। इस फिल्म के लिए खास तौर पर उदयपुर के गांव खेमपुर में 14500 स्क फिट का स्केटिंग एरिया बनाया गया है। मंजरी का कहना है कि वह मध्यप्रदेश के एक गांव पर बनी स्केटबोर्डिंग की डॉक्यूमेंट्री देखकर कर प्रभावित हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म को बनाने का निर्णय लिया। इस फिल्म को मंजरी की छोटी बहन विनती प्रोड्यूस करेंगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*