अग्र महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, ध्वजारोहण कर अग्रसेन महाराज को अर्पित की पुष्पांजलि

यूनिक समय, मथुरा। श्री अग्रवाल सभा, श्री तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला समिति, श्री अग्रवाल सभा महिला समिति के तत्वावधान में अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन महाराज की जयंती पर पुष्पांजलि समारोह कार्यक्रम विधि विधान से हुआ। अध्यक्ष महावीर मित्तल, प्रधानमंत्री चौ. सुरेश चन्द, उपाध्यक्ष गोवर्धन दास नीनू, संगठन मंत्री शशिभानु गर्ग, कोषाध्यक्ष राजकुमार, प्रचारमंत्री योगेश गोयल, आय-व्यय निरीक्षक छगन लाल कागजी, जयन्ती के मुख्य संयोजक महेश चन्द कसेरे द्वारा प्रात: 7 बजे महाराजा अग्रसेन अतिथि भवन, कुशक गली पर  ध्वजारोहण कर महाराजा अग्रसेन का अभिषेक एवं माल्यार्पण किया।

सभा अध्यक्ष महावीर मित्तल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयन्ती अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल के साथ पदाधिकारियों ने   अग्रवाटिका पर प्रात: 8 बजे अभिषेक एवं माल्यार्पण, ध्वजारोहण किया।कटारा कसेरठ से  कलश यात्रा अग्रोहा विकास ट्रस्ट एवं अग्रोहा विकास ट्रस्ट महिला समिति द्वारा निकाली गई। इसमें अग्रसमाज की महिलायें 108 कलश लेकर चल रही थी। उसमें माता लक्ष्मी की झांकी भी थी।चौक बाजार, गुड़हाई बाजार, लाल दरवाजा, कच्ची सड़क, शाहगंज दरवाजा होती हुई कलश यात्रा संपन्न हुई। 108 महिलओं को गिफ्ट देकर व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। इसमें श्रीमती आशा अग्रवाल, श्रीमती मीरा अग्रवाल, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, श्रीमती माधुरी अग्रवाल, रजनी तायल, रजनी बंसल स्वीटी सुपाड़ी, राजरानी अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, नविता अग्रवाल, बीनल गर्ग, बबिता गोयल, अनीता अग्रवाल, किशोरी अग्रवाल शामिल थी।

श्री तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला पर श्री महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर  ध्वजारोहण अग्रवाल सभा के अध्यक्ष महावीर मित्तल, प्रधानमंत्री चौ. सुरेश चन्द अग्रवाल, तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला अध्यक्ष महेश बंसल, मंत्री हेमन्त अग्रवाल, मुख्य संयोजक रोहित बिन्दल प्रेस वाले ने किया। पुष्पांजलि का कार्यक्रम आरम्भ के उपरान्त अग्रकुल प्रर्वतक महाराजा अग्रसेन एवं कुलदेवी महालक्ष्मी के छवि के समक्ष मुख्य अतिथि चौ. दीनानाथ अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष मनोहर लाल अग्रवाल न्यायाधीश, विशिष्ट अतिथि जयन्ती प्रसाद अग्रवाल, राजीव अग्रवाल ब्रजवासी, उद्योगपति प्रमोद गर्ग कसेरे, राजेश बजाज, धनेश मित्तल एवं बांकेलाल सर्राफ आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*