लॉक डाउन में गरीबों का पेट भरने से मिलती है शांति
मथुरा। वृंदावन में चैतन्य विहार स्थित राधे कुंज का नजारा देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। वजह भी है, यहां सात समंदर पार से कृष्ण भक्ति के लिए आए विदेशी लोग अपने हाथों से खाना बनाने में लगे हैं। राधे कुंज आश्रम में रह रहे 120 विदेशी कृष्ण भक्त इस कार्य में बड़े मग्न से लगे दिखाई देंगे। विदेशी भक्त गिरधारी दास का कहना है कि विदेशी कृष्ण भक्त रोजाना 2000 लोगों के लिए खाना बनाते हैं। फिर वितरण कराते हैं। लॉक डाउन के दौरान मंदिर तो सभी बंद हैं। इसलिए इन विदेशियों ने घर बैठने के बजाय गरीब परिवारों की भूख को समझा। फिर अपने हाथों से खाने बनाने की सोची। वह कई दिनों से रोजाना ऐसे ही खाना बनाते हैं।
गरीबों का पेट भरने से इन विदेशी कृष्ण भक्तों को शांति मिलती है। राधे कुंज के प्रबंधक मुकुंददास भी विदेशियों को इस तरह के अनुकरणीय कार्य प्रशंसा के योग्य बन गया है।
Leave a Reply