
संवाददाता
यूनिक समय, गोवर्धन (मथुरा)। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के धार्मिक दौरे की राजनीतिक गलियारों में चर्चा है। वे रविवार को राजस्थान सीमा के गिरिराज महाराज की तलहटी के गांव पूंछरी के साथ-साथ जतीपुरा, गोवर्धन व अन्य धार्मिक स्थलों से होकर गोल्फ कार द्वारा गिरिराज महाराज की परिक्रमा लगाएंगी।
भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिटेल, एसपी देवेंद्र सिंह बिश्नोई, पूर्व मंत्री डॉ, यूनुस खान, एसडीएम डीग हेमंत कुमार आदि ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है। आला अफसर यूपी सीमा से जुड़े मंदिर प्रबंधक व यहां के अधिकारियों से संपर्क में हैं। कार्यक्रम को लेकर भरतपुर जिले के आला अधिकारियों ने अंतिम रूप दे दिया है। पूंछरी के हैलीपेड से लेकर मंदिर व परिक्रमा मार्ग में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपना जन्मदिन धार्मिक पूजा अर्चना व सेवा संकल्पों के साथ मनाएंगी। उनकी पूजा में गिरिराज जी के सभी मंदिर शामिल हैं। जयपुर से उनका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। ं वे जयपुर से हैलीकॉप्टर द्वारा सुबह 9:30 बजे रवाना होंगी। उनका हेलीकॉप्टर 10:30 पर राजस्थान सीमा के पूंछरी के लौठा पहुंचेगा। फिर हेलीकॉप्टर से 10:35 से वे कार द्वारा पूंछरी के लौठा पहुंचकर गिरिराज जी की पूजा करेंगी। जतीपुरा में 11:30 बजे, दानघाटी मंदिर में 11:40 बजे अभिषेक पूजा व भोजन करेंगी। 2:15 मिनट से गिरिराज जी की परिक्रमा करेंगी।
Leave a Reply