पूर्व भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज यशपाल शर्मा का हार्ट अटैक से निधन

नई दिल्ली। मंगलवार को पूर्व भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज यशपाल शर्मा का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। यशपाल शर्मा 1983 में कपिल देव की अगुवाई में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थें उन्होंने 37 एकदिवसीय और 42 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया हैं वह 1979-83 तक भारतीय मध्य क्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे। उन्होंने कुछ वर्षों के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में भी काम किया और 2008 में उन्हें फिर से पैनल में नियुक्त किया गया।

यशपाल शर्मा 66 साल के थे। यशपाल शर्मा 1983 के वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे। उन्होंने 37 टेस्ट मैचों में 33.45 की औसत से 1606 और 42 वनडे मैचों में 28.48 की औसत से 883 रन बनाए।

इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी यशपाल शर्मा ने खूब रन बनाए। उन्होंने 160 फर्स्ट क्लास मैचों में 44.88 की औसत से 8933 रन बनाए। वहीं, 74 लिस्ट ए मैचों में 34.42 की औसत से 1859 रन बनाए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*