बिल देखते ही आगबबूला हुए पूर्व मंत्री, रेस्टोरेंट में किया बखेड़ा

वरिष्ठ रालोद नेता एवं पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने मंसूरपुर में नेशनल हाईवे स्थित नमस्ते द्वार के चकरा रेस्टोरेंट में परिजनों के साथ खाना खाने के बाद बिल भुगतान को लेकर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि पूर्व मंत्री ने कर्मचारियों व रेस्टोरेंट मैनेजर के साथ भी बदसलूकी की। बाद में पूर्व मंत्री मैनेजर के ऊपर बिल भुगतान की आधी रकम छह हजार रुपये फेंककर धमकी देकर चले गए। रेस्टोरेंट प्रबंधक ने मंसूरपुर थाने पर पूर्व मंत्री के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंसूरपुर थाने में नेशनल हाईवे स्थित नमस्ते द्वार रेस्टोरेंट के प्रबंधक आसिफ सिद्दीकी ने तहरीर दी। बताया कि पूर्व मंत्री योगराज सिंह सोमवार देर रात परिवार के 14 सदस्यों के साथ उनके चकरा रेस्टोरेंट में पहुंचे। यहां उन्होंने परिजनों समेत खाना खाया, जिसके बाद कर्मचारी ने खाने के भुगतान का 11,182 रुपये का बिल पूर्व मंत्री को दिया।

प्रबंधक के शब्दों में, पूर्व मंत्री ने बिल देखकर भुगतान करने से स्पष्ट इंकार कर दिया। रेस्टोरेंट कर्मचारी ने पूर्व मंत्री से बिल भुगतान का आग्रह किया तो वे बदसलूकी पर उतर आए और धमकी देते हुए हंगामा करने लगे। इस पर रेस्टोरेंट मैनेजर परवेंद्र गौतम मौके पर पहुंचे और पूर्व मंत्री से बिल भुगतान करने का अनुरोध किया, लेकिन आरोप है कि उन्होंने मैनेजर से भी गाली-गलौच व अभद्रता की। हंगामा बढ़ने पर योगराज सिंह बिल की आधी रकम छह हजार रुपये मैनेजर के ऊपर फेंककर देख लेने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। प्रबंधक ने पूर्व मंत्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है, जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

तहरीर सोशल मीडिया पर वायरल
पूर्व मंत्री योगराज सिंह के खिलाफ मंसूरपुर थाने पर दी गई तहरीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। व्हाट्सएप के अलावा फेसबुक पर भी लोगों ने यह तहरीर अपलोड की है।

इन्होंने कहा….
रेस्टोरेंट प्रबंधक आसिफ सिद्दीकी का कहना है कि पूर्व मंत्री योगराज सिंह द्वारा बिल भुगतान के दौरान मैनेजर परवेंद्र गौतम व कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच व बदसलूकी की। बाद में आधी रकम मैनेजर के ऊपर फेंककर देख लेने की धमकी देकर चले गए।

पूर्व मंत्री योगराज सिंह का कहना है कि इंदर प्रधान की ओर से उन्हें परिवार समेत उक्त रेस्टोरेंट पर दावत दी गई थी। दावत के बाद उन्होंने इंदर प्रधान को बिल का पूरा भुगतान दे दिया है और उन पर अब कोई भुगतान किसी तरह का बकाया नहीं है।

इंस्पेक्टर मंसूरपुर संजीव कुमार का कहना है कि रेस्टोरेंट प्रबंधक की ओर से पूर्व मंत्री के खिलाफ तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। रेस्टोरेंट की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी हासिल कर जांच में शामिल की गईं हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नोट- इन खबरों के बारे अपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।

शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*