बुलंदशहर। शहर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर रोड पर रहने वाले पूर्व विधायक की पत्नी की दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। 16 नवम्बर को विधायक के घर में संदिग्ध हालत में आग लग गई थी। आग बुझाने के चक्कर में पूर्व विधायक की पत्नी के पैर और शरीर का कुछ हिस्सा झुलस गया था। मामूली रूप से पूर्व विधायक भी आग की चपेट में आ गए।
संदिग्ध हालात में लगी थी आग
बसपा से अनूपशहर विधायक रह चुके चौधरी गजेंद्र सिंह वर्तमान में अपने परिवार के साथ शहर के चांदपुर रोड पर रहते हैं। उनके आवास के दो कमरों में पेंट का काम चल रहा था। पूर्व विधायक ने बताया कि 16 नवम्बर की रात उनकी पत्नी जब उस कमरे में पहुंची, जहां पर पेंट हो रहा था तो जमीन पर पड़े थीनर में संदिग्ध हालात में आग लगी हुई थी। पत्नी ने आग बुझा़ने का प्रयास किया तो पत्नी के पैर और शरीर का अन्य हिस्सा झुलस गए थे। पत्नी चिल्लाई तो विधायक भी उसी कमरे की तरफ दौड़े।
दो दिन से थीं कोमा में
विधायक ने पत्नी को बचा तो लिया, लेकिन उनके हाथ झुलस गए थे। पूर्व विधायक ने पहले अपनी पत्नी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्रथम उपचार देने के बाद दिल्ली रेफर कर दिया था। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पा लिया था। पिछले दो दिनों से विधायक की पत्नी अनीता कोमा में थी। बुधवार की देर रात सफदरगंज दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। हालांकि अभी उनका शव बुलंदशहर नहीं पहुंचा है।
Leave a Reply