
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में अभी राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है और फिलहाल सरकार बनाने को लेकर शिवसेना लगातार कांग्रेस और एनसीपी के साथ बात कर रही है। जहां एक तरफ शिवसेना अपनी विरोधी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश कर रही है, तो वहीं एक पूर्व शिवसैनिक ने उद्धाव ठाकरे से मांग की है कि, वो कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार ना बनाएं। इस मांग को लेकर शख्स मोबाइल टॉवर के ऊपर चढ़ गया।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति ने मंगलवार को उसकी मंजूरी दे दी। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने का विकल्प अभी भी खुला है।
लेकिन इसके लिए राजनीतिक पार्टियों को राज्यपाल को विश्वास दिलाना होगा कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा मौजूद है। हालांकि इसके बाद भी राज्यपाल को ही यह तय करना है कि वह सरकार गठन के लिए राष्ट्रपति शासन हटाकर सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें या नहीं।
Leave a Reply