मथुरा। मंगलवार की सुबह थाना कोसीकला के बठैन गेट स्थित बठैन रोड पर एक अधेड़ व्यक्ति की मृत अवस्था में पडी मिली। अधेड़ की मृत अवस्था मे बॉडी मिलने से आसपास की कॉलोनी में सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने अधेड़ के शव मिलने की सूचना डायल हंड्रेड पुलिस को दे दी। मौके पर पहुँची डायल हंड्रेड पुलिस ने थाना पुलिस को मृत व्यक्ति के शव मिलने से अवगत करा दिया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने मृत अधेड़ के शव की शिनाख्त करने के काफी प्रयास किये, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस ने अधेड़ के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लाइट भेज दिया है। अब पुलिस कई बिन्दुओं पर अधेड़ की शिनाख्त करने के प्रयास में जुट गई है।
सड़क किनारे मिला अधेड़ का शव
June 25, 2019 Girdhari Lal Shrotriya Mathura News In Hindi - मथुरा समाचार - Mathura News, अपराध - Crime News in Hindi | Crime News | Latest Crime News In Hindi, मथुरा 0
Leave a Reply