जीएल बजाज के चार छात्र ईस्ट-वेस्ट आॅटोमेशन में चयनित

  • ईस्ट-वेस्ट आॅटोमेशन प्रालि ने बी.टेक मैकेनिकल के छात्र अजय कुमार, सुनिल कुमार, अमरजीत वर्मा और सत्यपाल सिंह को आर्कषक पैकेज पर नियुक्ति पत्र की पेशकश की
  • आरके एजुकेशनल हब के चैयरमेन डा. राम किशोर अग्रवाल, वाइस चैयरमेन पंकज अग्रवाल और एमडी मनोज अग्रवाल बोले-कॅरियर बनाने के काफी मौके छात्रों को मिलेंगे

मथुरा। डा. एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी, लखनऊ के अन्तर्गत संचालित जनपद के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग, आर्किटैक्ट एवं मैनेजमेंट काॅलेज जीएल बजाज ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में ईस्ट-वेस्ट आॅटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड के कैम्पस प्लेसमेन्ट मंे बी.टेक. मैकेनिकल अन्तिम वर्ष के चार छात्रांे नेे अपनी प्रतिभा एवं क्रिया कौशल से लुभावने पैकेज पर ज्वाइनिंग के लिए आॅफर लैटर प्राप्त करने में सफलता पाई है। इससे कालेज के अन्य छात्र-छात्राओं में उत्साह और उर्जा का संचार बढ गया। वे और अधिक मेहनत और लग्न से प्रतिभा को निखारने में जुट गए हैं।
संस्थान के निदेशक एलके त्यागी ने छात्रो को इसी तरह भविष्य की परीक्षाओं में उच्चतम पायदानों तक पहुँचने का आर्शीवाद देते हुए बताया कि ईस्ट-वेस्ट आॅटोमेशन प्रा.लि. ने बी.टेक मैकेनिकल फाइनल ईयर के छात्र अजय कुमार, सुनिल कुमार, अमरजीत वर्मा और सत्यपाल सिंह को आर्कषक पैकेज पर सलैक्ट करके नियुक्ति पत्र की पेशकश की है। इन छात्रों ने प्लेसमेन्ट के दौरान अलग-अलग पड़ावों पर अपनी व्यक्तिगत विशिष्टताओं से कम्पनी के पदाधिकारियों को प्रभावित किया। इसी से चयनित होने वाले छात्रों को आॅफर लैटर मिला है।
आरके एजुकेशनल हब के चैयरमेन डा. राम किशोर अग्रवाल, वाइस चैयरमेन पंकज अग्रवाल और एमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि ईस्ट-वेस्ट आॅटोमेशन प्रा.लि. एक प्रतिष्ठित कम्पनी है। इस कम्पनी में कॅरियर बनाने के काफी मौके इन छात्र-छात्राओं को मिल सकते हैं। इसके लिए इन छात्र-छात्राओं को अपने सैद्वान्तिक और प्रयोगात्मक ज्ञान का उपयोग करके नियोजक कम्पनी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहिए। इससे कम्पनी की प्रतिष्ठा और आय दोनोें में बढोत्तरी हो।
उन्होंने चयनित छात्रांे को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इसी तरह भविष्य की परीक्षाओं में उच्चतम पायदानों तक पहुंचें। उत्तम शिक्षण तथा समाजोपयोगी शिक्षा की व्यवस्था करना तथा छात्र-छात्राओं से व्यवसाय परक शिक्षा प्रदत्त करना प्रत्येक शिक्षण संस्थान का दायित्व होता है। सभी छात्रों को देश-विदेश की नामी गिरामी कम्पनियों में अच्छे पैकेज पर प्लेसमेन्ट मिल रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*