![m12](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2019/06/m12.jpg)
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के पूर्व-मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के लिए सब ठीक नहीं चल रहा है. तेलगू देशम पार्टी के प्रमुख इन दिनों विदेश में परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं, वहीं घर में उनकी पार्टी के चार सांसद बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
टीडीपी के चार सांसद गुरुवार को उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मिलने पहुंचे, इस दौरान बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उनके साथ मौजूद रहे. चारों ने उप-राष्ट्रपति को एक पत्र सौंपा, जिसमें उन्हें बीजेपी में शामिल करने की मांग की गई. इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चारों को विधिवत रूप से बीजेपी में शामिल करा लिया गया. इस दौरान जेपी नड्डा वहां मौजूद रहे.
बता दें कि वर्तमान में राज्यसभा में टीडीपी के छह सांसद हैं, जिनमें से चार ने बीजेपी में शामिलहो गए हैं. बीजेपी में शामिल होने वाले चारों सांसद वाय एस चौधरी, सीएम रमेश, टीजी वेंकटेश और मोहन राव हैं.
बता दें कि बीजेपी संसद उच्च सदन में बहुमत पाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि कई प्रमुख बिल पारित कराने के लिए पार्टी के पास बहुमत नहीं है.
Leave a Reply