जमीनी रंजिश में झूंठा फंसाया, न्याय की लगाई गुहार

एसएसपी से दर्जनों ग्रामीणों के साथ मिलकर पीड़ित ने सुनाई दास्तान
मथुरा। थाना सुरीर क्षेत्र स्थित गांव कराहरी का निवासी ओमप्रकाश अपने उत्पीड़न की संभावना को देते हुए दर्जनों ग्रामीणों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। उसने गांव के नामजदों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जमीनी रंजिश के चलते उसको झूंठे इल्जाम में फंसा दिया है।
उसने बताया कि उसे और उसके परिजनों के ऊपर छेड़छाड़ व घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना सुरीर में मुकदमा दर्ज करा दिया है, जो कि सरासर गलत है। इस तरह की कोई घटना वहां नहीं हुई। उसका सबूत पुलिस के पास भी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन इसके बावजूद भी उक्त लोगों द्वारा उन्हें झूठे इल्जाम लगा दिया। दर्जनों ग्रामीणों ने एसएसपी से उक्त मामले में अपनी गवाही देते हुए उक्त मुकदमे को खत्म कराने की मांग की। एसएसपी ने कहा कि वे इसकी जांच कराके कार्यवाही करायेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*