ब्रेकिंग न्यूज: गोवा के नए सीएम का थोड़ी देर में ऐलान

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के रविवार को निधन के बाद गोवा में गहराए सियासी संकट के बीच बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने गोवा के नए मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया है. प्रमोद सावंत गोवा के नए मुख्यमंत्री होंगे. सावंत अभी गोवा विधानसभा के स्पीकर हैं. दोपहर 3 बजे वह सीएम पद की शपथ लेंगे.
बीजेपी की ओर से सीएम के लिए प्रमोद सावंत और विश्वजीत राणे के नाम सुझाए गए थे. प्रमोद सावंत गोवा विधानसभा के अध्यक्ष हैं जबकि, विश्वजीत राणे मनोहर पर्रिकर कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री थे. वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी प्रमोद सावंत को सीएम के तौर पर देखना चाह रही थी, क्योंकि गोवा की राजनीति में उनकी अच्छी पकड़ है. यही वजह है कि उनके नाम पर ही अंतिम मुहर लगी.

कांग्रेस डेलिगेशन से गवर्नर से की मुलाकात
इसके पहले कांग्रेस ने पर्रिकर के निधन के बाद सरकार बनाने के लिए फिर से दावा पेश किया. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की और विधायकों के नाम सौंपे. कांग्रेस ने पहले मनोहर पर्रिकर के तबीयत ज्यादा खराब होने पर शनिवार को राज्यपाल के सामने दावा पेश किया था. हालांकि, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्यपाल ने न तो उनके पत्र का जवाब दिया और न ही उन्होंने मिलने का समय दिया.
गोवा का सियासी गणित
40 सीटों वाले गोवा विधानसभा की 3 सीटें फिलहाल खाली है, जिनपर 23 अप्रैल को उपचुनाव होना है. ऐसे में फिलहाल 37 सीटों में बहुमत का आंकड़ा 19 सीटों का है. सत्तारूढ़ बीजेपी (12) के पास महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी (3) गोवा फॉरवर्ड पार्टी (3) और 3 निर्दलीय समेत 21 विधायकों का समर्थन है. जबकि, कांग्रेस के पास 14 विधायक हैं. ऐसे में अगर बीजेपी के सहयोगी दलों का एक भी विधायक झटका देता है, तो बीजेपी गोवा में सरकार खो सकती है.
सरकार बनाने के लिए कई गैर-कांग्रेसी हमारे संपर्क में
गोवा के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने दावा किया, ‘सरकार बनाने के लिए कई गैर-कांग्रेसी विधायक उनके संपर्क में हैं. हम रणनीति तैयार कर रहे हैं, उम्मीद है कि जल्द ही राज्यपाल मृदुला सिन्हा हमें सरकार बनाने का मौका देंगी.’ इस बीच राज्यपाल मृदुला सिन्हा को लिखे पत्र में विपक्ष के नेता चंद्रकांत बाबू कवलेकर ने कहा कि पर्रिकर के निधन के बाद बीजेपी का कोई सहयोगी नहीं बचा है. लिहाजा सबसे बड़ी पार्टी होने के चलते कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया जाए.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*