अगरयाला के ग्रामीणों ने की थी राशन डीलर की शिकायत
चौमुंहा। गांव अगरयाला के ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्र देकर गांव के राशन डीलर द्वारा राशन का वितरण न करने की शिकायत की। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम वरुण पांडेय ने पूर्ति निरीक्षक को जांच के लिए गांव भेजा। जांच के दौरान गड़बड़ी मिली है। अगरयाला के ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की कि गांव का राशन डीलर, प्रधान से मिल कर राशन सामग्री की कालाबाजारी कर रहा है। पूर्ति निरीक्षक ने गांव पहुंच कर राशन डीलर का स्टॉक आदि चैक किया। शिकायतकर्ता प्रवेश कुमार, खजान सिंह, खेंमी, बिज्जो, नगेंद्र, हक्का, देवी सिंह, शीला, मंजू, पूनम शामिल थे। पूर्ति निरीक्षक ने सभी को बुला कर उनके बयान दर्ज किये। पूर्ति निरीक्षक गौरव कुमार ने बताया जांच में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी मिली है। लोगों की अधिकांश शिकायतें सही पाई गयी हैं। वे रिपोर्ट बना कर एसडीएम को सोंपेंगे। गांव में कुछ लोगों के अभी तक राशन कार्ड नहीं बने हैं। तीन दिन बाद शिविर लगा कर राशन कार्ड बनवायेंगे।
Leave a Reply