हाथरस केस की आड़ में उत्तर प्रदेश को हिं’सा की आग में झोंकने के लिए ‘जस्टिस फॉर हाथरस’ नाम से वेबसाइट बनाए जाने का खुलासा होने के बाद एक बार फिर से राजनितिक गलियारों में सियासत तेज हो गई है. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पहले वेबसाइट को बंद कराने के बाद मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटने का दावा कर रही है.
भाजपा में शामिल हुई दिग्विजय सिंह की बेटी, लड़ सकती है बिहार चुनाव
वेबसाइट कराई बंद, जांच शुरू
उत्तर प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि वेबसाइट बनाने का मामला सरकार के संज्ञान में है. फिलहाल वेबसाइट को एतिहातन बंद करा दिया गया है साथ ही इसकी जांच की जा रही है.
‘कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश’
मंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि पीड़िता का सहारा लेकर उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को खराब करने की लगातार साजिश रची जा रही है. उन्होंने आगे कहा उत्तर प्रदेश विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन यह बात कुछ लोगों को पसंद नहीं है. ऐसे लोगों का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा. और जांच के बाद कड़ी करवाई की जाएगी.
कांग्रेस लगातार हमलावर
दूसरी तरफ कांग्रेस हाथरस केस को लेकर लगातार भाजपा की योगी सरकार (Yogi Government) पर सीधा प्रहार कर है. सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मैं सरकार से जानना चाहता हूं कि क्या गोरखपुर, हाथरस, बलरामपुर, समेत हर जगह जो इस तरह की घटनाएं महिलाओ के साथ हो रही हैं, क्या वो सब साजिश हैं?
लवर ने दिया धोखा तो लड़की ने लिया ऐसा बदला, तारीफ कर रही पूरी दुनिया
साथ ही उन्होंने भाजपा पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि हाथरस पीड़िता को रात में जलाकर सरकार सत्य छुपाने की कोशिश कर रही है.
लल्लू ने कहा कि सरकार ने बीते कुछ समय के भीतर ही तीन मामलों में सीबीआई जांच की सिफारिश की लेकिन अफ़सोस इस बात का है अब तक इनमे से कोई जांच शुरू नहीं हुई. साथ ही उन्होंने कहा कि वेबसाइट बनाने वाले कौन लोग हैं? सरकार उनका नाम उजागर करे.
Leave a Reply