नई दिल्ली। 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार को चौथे दिन भारत की महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने शानदार प्रदर्शन किया। पांच बार की विश्व चैम्पियन मैरीकॉम ने महिलाओं की 45-48 किलोग्राम स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैरी कॉम ने इस स्पर्धा के दूसरे क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड की मेगन गोर्डन को 5-0 से करारी शिक्सत दी।
मैरीकॉम के सामने 18 वर्षीया मेगन की नाकाम रहीं। वह भारतीय महिला मुक्केबाज का सामना नहीं कर पाईं और हार गईं। मैरीकॉम का सामना अब सेमीफाइनल में श्रीलंका की अनुषा दिलरुक्शी से होगा।
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स का चौथा दिन भारतीय महिला खिलाड़ियों के लिए शानदार रहा। वेटलिफ्टिंग में जहां पूनम यादव ने भारत को गोल्ड दिलाया, वहीं निशानेबाजी में भी देश को दो मेडल मिले।
निशानेबाज मनु भाकर ने गोल्ड जीता और हिना सिद्धु ने सिल्वर। रविवार को चौथे दिन महिला निशानेबाज मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल का भारत के खाते में गोल्ड डाल दिया। वहीं, भारत की हीना सिद्धु ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। मनु ने भारत की झोली में छठा स्वर्ण पदक डाला है।
Leave a Reply