वाराणसी। बनारस के गंगा नदी में गुरुवार को लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा दशहरा के अवसर में आस्था की डुबकी लगाई। ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को गंगा दशहरा पर्व मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार यह तिथि आज है। इसी पावन तिथि पर हजारों साल पहले स्वर्ग की नदी गंगा धरती पर आईं थी और पापों का नाश कर प्राणियों का उद्धार करने के उद्देश्य से धरती पर ही रह गईं। तभी से इस तिथि को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है।
वहीं आज इस मौके पर विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक अनुष्ठान होंगे। संकटमोचन फाउंडेशन एवं ऑज ग्रीन, आंस्ट्रेलिया द्धारा संचालित मदर्स फॉर मदर संस्था की ओर से तुलसीघाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद गंगा गोष्ठी होगी और समापन गंगा आरती से होगा।
वहीं दशाश्वमेध घाट पर शाम 5 बजे गंगा पूजन-अभिषेक होगा। भव्य गंगा आरती के बाद भक्ति संगीत के कार्यक्रम होंगे। संयोजक गीतकार कन्हैया दूबे केडी के अनुसार पूर्वांचल के कई चर्चित और उदीयमान कलाकार शामिल होंगे।
Leave a Reply