10 अगस्त तक मिलेगा मथुरा वासियों को गंगाजल: अनिल कुमार

— नगर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों व मुडिया मेला की तैयारियों की कमिश्नर ने की समीक्षा
— आन्यौंर में दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोगों की जांच के दिये आदेश
— कार्यों में लापरवाही पर डूडा व नगर निगम के अधिकारियों को लगाई जमकर लताड़

शिवानी सिसौदिया
मथुरा। कमिश्नर अनिल कुमार ने कहा कि अगस्त तक मथुरा नगर वासियों को पीने के लिए गंगा जल उपलब्ध होगा। इसकी तैयारियों में नगर निगम व सिंचाई विभाग के अधिकारी जुटे हुए हैं। साथ ही आगामी 10 जुलाई से प्रारंभ हो रहे मुडिया पूर्णिमा मेला की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाये। मेला में आने वाले यात्रियों के लिए साफ सफाई, पीने के पानी, सुरक्षा, यातायात, पार्किंंग आदि की व्यवस्था उपलब्ध हों। उनका प्रयास है कि मेला र्निविघ्न सम्पन्न हो। उन्होंने डूडा पीओ को पीएम आवास योजना में लापरवाही व नगर निगम के अधिकारियों को नगर की सफाई व पीने के पानी की व्यवस्था ठीक नहीं करने पर जमकर लताड़ लगाई।
मंडलायुक्त अनिल कुमार बुधवार को कलेक्टेट के सभाकक्ष में नगर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य व गोवर्धन के मुडिया पूर्णिमा मेला की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, एसएसपी शलभ माथुर, सीडीओ रामनेवास, एमवीडीए के उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप, नगर निगम के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि वे यहां नगर क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्य व मुडिया पूर्णिमा मेला की तैयारियों की समीक्षा करने आये थे। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम व एमवीडीए कार्य करा रहे हैं। जिसमें नगरवासियों को मीठा पानी उपलब्ध कराना प्रमुख है। इसके लिए आगरा की तर्ज पर मथुरा वासियों को गंगा जल उपलब्ध कराने का प्रयास चल रहा है। जुलाई तक गोकुल बैराज तक गंगाजल पहुंच जायेगा। उसके बागे नगर क्षेत्र के घरों तक पानी पहुंचने के कार्य करने में करीब डेढ माह और लगेगा। उन्होंने उम्मीद व्यक्त ​की कि 10 अगस्त तक गंगा चल घरों तक पहुंचने लगेगा।
कमिश्नर ने बताया कि गोवर्धन में आयोजित होने वाले मुडिया पूर्णिमा मेला की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। जिसमें ट्रेफिक, सफाई, पार्किंग, सुरक्षा, सड़कों के गडढे भरने, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य आदि पर चर्चा हुई। उनकी मंशा है और प्रशासन का प्रयास होगा कि मेला शांतिपूर्वक बिना किसी विघ्ज्ञन के सम्मपन्न हो। जब उनसे पूछा गया कि आज गोवर्धन के गांव आन्यौर में कई दर्जन बच्चे लोग दूषित पानी पीने से बीमार हो गए इस पर उन्होंने कहा कि यह मुद्दा भी बैठ में उठा। जिस पर वे जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। हैंडपंप व नलकूपों की रीबोरिंग नहीं के संबंध में कहा कि इसके संबंध में डीएम से जानकारी ली जा रही है। इसके पीछे क्या कारण है उसकी जांच होगी। जिले की खारे पानी की समस्या के बारे में उनको डीएम ने अवगत कराया है कि इसके लिए वर्कशाप के चल रही है। हर गांव में तालाब खुदवाये जा रहे हैं। तब तालाबों खुदेंगे और उनमें पानी भरा रहेगा तब भूगर्भ का जल अपने आप मीठा होगा। इसके प्रयास चल रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा पीएम आवास योजना में लापरवाही बरते जाने पर पीओ डूडा को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ इसमें लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश दे चुके हैं। नगर क्षेत्र में बनाये जा रहे 500 आवासों के कार्यों
क्यों न तेजी लाई जाये।
उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग्स, बैनर व पोस्टर अव्यवस्थित तरीके से लगाये जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए सही तरीके लगाने के आदेश संयुक्त नगर आयुक्त को दिये। साथ की नगर की सफाई व्यवस्था उचित नहीं मिलने पर उन्होंने संयुक्त नगर आयुक्त को फटकार लगाई। इसके अलावा गंगा जल योजना की तैयारी पूरी नहीं होने पर नगर निगम के जलकल जीएम मंजू रानी गुप्ता को भी फटकार लगाई। उनको नगर क्षेत्र में ड्रेनेज एवं सीवरेज का कार्य सिविल लाइन में कार्य संतोष जनक नहीं मिला साथ ही एसटीपी बंद होने व यमुना में गंगा पानी सीधे गिरने पर उन्होंने ड्रेनेज एवं सीवरेज के प्रबंधक महाराज सिंह से नाराजगी व्यक्त की। बैठक में एमवीडीए द्वारा की जा रही ध्वस्तीकरण व अवैध भवनों के सील प्रमाण पत्र की रिपोर्ट करने के आदेश एमवीडीए के उपाध्यक्ष को दिये।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, एमबीडी तीनों को सड़कों को चिन्हित करके डिवाइडर बनवाने के आदेश दिये। उन्होंने जगह—जगह ज़ेबरा क्रॉसिंग व नगर क्षेत्र में एक बड़े पार्क का निर्माण कराने की कार्यवाही तेज करने के भी आदेश दिये। साथ ही पार्क के लिए जमीन तलाशी पूर्ण करने को भी कहा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*