नई दिल्ली। 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए सभी टीमें तैयार है। विश्व कप कौन जीतेगा इस सवाल पर सभी क्रिकेट पंडित अलग अलग जवाब दे रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को प्रबल दावेदार माना है। साथ ही उन्होंने उन चार संभावित टीमों के नाम भी बताए हैं जो सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं। गांगुली के मुताबिक आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया के सेमीफाइनल में जगह बनाने की पूरी संभावना है।
भारत के विश्व कप 2003 के फाइनल के सफर के दौरान टीम की कमान संभालने वाले गांगुली का मानना है कि मौजूदा राउंड रोबिन प्रारूप के कारण यह सबसे कड़े प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंटों में से एक होगा। गांगुली ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘सेमीफाइनल के चार स्थानों के लिए मैं भारत, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान का चयन करूंगा, बेशक भारत खिताब के दावेदारों में से एक है।’
गांगुली ने कहा, ‘यह सबसे कड़े प्रतिस्पर्धी विश्व कप में से एक होगा। भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि वह किसी भी टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार होगी। यह विश्व कप संभवत: सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है। सभी टीमों से खेलने के बाद सर्वश्रेष्ठ चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।’ इस पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा कि आईपीएल के नौ मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से कुलदीप यादव के सिर्फ चार विकेट हासिल करने से विश्व कप में उनका प्रदर्शन प्रभावित नहीं होगा। गांगुली ने कहा, ‘वह विश्व कप में विकेट हासिल करेगा, चिंता मत करो. वह बेहतरीन गेंदबाज है।’
Leave a Reply