गौशाला प्रकरण: बीडीओ से अभद्रता कर साधुवेशधारी भागा, प्रशासन में हड़कंप,

विक्रम सैनी
यूनिक समय, चौमुहां (मथुरा)। गांव राल में चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन द्वारा कब्जा धारकों के खिलाफ कराई गई रिपोर्ट से गुस्साए सैकड़ों ग्रामीणों से बातचीत करने पहुंचे बीडीओ से अभद्रता करने की खबर से प्रशासन गंभीर हो गया। मौके पर कई अधिकारी और फोर्स पहुंच गया।

गौरतलब है कि रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर नरेंद्र सिंह और क्षत्रिय राजपूत महासभा के नेता मुकेश सिकरवार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में गौशाला पर जमा हो गए थे।

ग्रामीणों के एकत्रित होने की सूचना पर प्रशासन में खलबली मच गई। एसडीएम (सदर) क्रांति शेखर ने मथुरा बीडीओ श्वेतांक पांडेय और जैत पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद सिंह को ग्रामीणों से बातचीत करने को गौशाला भेजा। सदर एसडीएम ने बताया कि बातचीत के दौरान एक साधु वेशधारी व्यक्ति बीडीओ के साथ अभद्रता करके खेतों में कूदकर फरार हो गया। बीडीओ के साथ हुई अभद्रता की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एसडीएम सदर क्रांति शेखर,सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी,वृंदावन कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार के साथ भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी के जवान पहुंच गए।

एसडीएम सदर और पुलिस अधिकारियों ने सभी ग्रामीणों को समझा बुझाकर घर भेज दिया। वही रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह ने गांव राल स्थित गौशाला में गोवंशों की हो रही दुर्दशा पर चिंता जाहिर की। यदि उन्हें इस भयावह स्थिति की जानकारी पहले से होती तो वे गोशाला में एक भी ईट नहीं लगने देते।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*