बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर के पास दो वोटर आईडी कार्ड: आप का दावा, कोर्ट में सुनवाई 1 मई को

नई दिल्ली। ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार गौतम गंभीर के नामांकन पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी सीट से आप की कैंडिडेट आतिशी मर्लेना ने आरोप लगाया है कि गौतम गंभीर के पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं, जो कि क्रिमिनल ऑफेंस है. आम आदमी पार्टी ने ये मामला तीस हजारी कोर्ट के सामने भी रखा है। इस मामले पर 1 मई को सुनवाई होगी।

आतिशी के मुताबिक गौतम गंभीर के पास दो वोटर आईडी हैं. एक वोटर आईडी कार्ड राजेन्द्र नगर का है जबकि दूसरा वोटर आईडी कार्ड क़रोल बाग़ से है. इस तरह दो वोटर आईडी कार्ड रखना क्रिमिनल ऑफेंस है. बता दें कि एक ही व्यक्ति के पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं और दोनों जगह वोटर लिस्ट में उसका नाम शामिल है तो उसे चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस भेजा जाता है.

 

नोटिस में चुनाव आयोग कहता है कि आप एक जगह से अपना नाम हटा दें. अगर आप तय अवधि में ऐसा नहीं करते तो आपके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाती है. आतिशी का आरोप है कि अपने ऐफेडेविट में भी गंभीर ने झूठ बोला है. इसके खिलाफ हमने तीस हज़ारी कोर्ट के सामने मामला रखा है।

पहले भी लगा आरोप
इससे पहले आतिशी ने गौतम गंभीर के नामांकन पत्र के साथ दिए गए एफिडेविट को लेकर सवाल उठाए थे. इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने गौतम गंभीर को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए बुलाया था. आपत्ति पर गौतम गंभीर के वकीलों का कहना था कि जिसे आम आदमी पार्टी बैक डेट की नोटरी स्टाम्प बता रही है वो दरअसल नोटरी रजिस्टर का सीरियल नम्बर है।

इस दौरान गौतम गंभीर के वकीलों ने नोटरी रजिस्टर को भी रिटर्निंग ऑफिसर के सामने रखा. गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली में भाजपा ने महेश गिरी की जगह गौतम गंभीर को चुनावी मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली और ‘आप’ की उम्मीवार आतिशी के साथ है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*