लखनऊ। अल सुबह तीन बजे बीएसएफ वालों का फोन आया और उन्होंने सूचना दी की आरक्षी अवधेश सिंह की गोली लगने से मौत हो गयी गयी है, सूचना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है , अभी 25 अप्रैल को ही तो भैया घर से श्रीनगर गये थे , सोचा न था की ये उनसे आखिरी मुलाक़ात होगी, कहते हुए फौजी अवधेश सिंह के भाई लोकेश सिंह भावुक हो उठे ।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जनपद के बख्शी का तालाब तहसील में आने वाले अजनहर कलां निवासी अवधेश सिंह पुत्र प्रेम सिंह उम्र 37 वर्ष बीएसएफ में आरक्षी/ड्राइवर पद पर तैनात थे परिवार में भाई लोकेश सिंह, पिता प्रेम सिंह माँ,पत्नी और दो बच्चे एक लड़का निखिल सिंह और लड़की मुस्कान सिंह है, लोकेश ने बताया की बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज से पढ़े अवधेश सिंह हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के थे, इस दुर्घटना की जिसको भी जानकारी हो रहीं है, तो लोग घर आ रहे है फोन कर रहें है , बार-बार लोग यही पूछ रहें है की अवधेश को क्या हुआ कैसे हुआ ।
सूचना के बाद घर में बुजुर्ग पिता, माँ पत्नी बच्चे सभी अवधेश सिंह के शव के इन्तजार में हैं, भाई लोकेश सिंह ने बताया की सिर्फ ये सूचना मिली की भाई की मौत हो गयी है वहां पर क्या घटना हुई कैसे मौत हुई इस बात की कोई जानकारी हमें बीएसएफ ऑफिस की तरफ से नहीं दी गयी और न ही हमारे पास वहां का कोई नम्बर है, जो हम वहां से संपर्क कर सकें ।
बीएसएफ के दंडाधिकारी एसी कुलदीप सिंह ने गाँव कनेक्शन को फोन पर बताया की कल अवधेश सिंह अपने साथी हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र, को छोड़ने गये थे जो जांनकारी मिली उसके मुताबिक मौके पर एक राउंड फायर हुआ है मामला सुसाइड का लग रहा है, किन्तु अभी पुष्ट नहीं है बडगांव पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रहीं है ।
जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले के एसपी तेजिंदर सिंह ने बताया की कल बीएसएफ कैंप से इस घटना की सूचना मिली थी कैंप में मौके पर बॉडी कस्टडी में ले ली गयी है व पोस्टमार्टम के लिए भेजी है, बीएसएफ की सूचना के अनुसार मामला प्रथम दृष्ट्या सुसाइड का है, मामले में मृतक के साथ घटना के समय मौजूद अन्य साथियों से भी पूछताछ की जा रहीं है, अवधेश की मौत कैसे हुई ये रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी ।
Leave a Reply