नाराज बीजेपी नेता गिरिराज का फिर छलका दर्द, ये कहा….

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह की जारी नाराजगी अभी भी कम नहीं हुई है। बिहार के नवादा की जगह बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से लोकसभा टिकट मिलने को लेकर गिरिराज ने कहा कि पार्टी के इस फैसले से उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है।गिरिराज ने न्यूज़ 24 को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझसे बिना पूछे, बिना सलाह-मशविरा किए ही सीट बदल दी गई। पार्टी ने सीट बदलने से पहले मुझे विश्वास में नहीं लिया, इससे मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंची है। बिहार में किसी सांसद या मंत्री की सीट नहीं बदली गई, लेकिन मेरे साथ ऐसा क्यों किया गया। मैं इससे दुखी हूं।’गिरिराज ने कहा, ‘मैं कोई आज से बीजेपी का कार्यकर्ता नहीं हूं, मैं तो उस जमाने से पार्टी का सेवक हूं जब पटना पार्टी ऑफिस में गिने-चुने लोग ही आते थे। अगर प्रदेश नेतृत्व मुझे बता देगा कि किन कारणों से बिना मुझे भरोसे में लिए, बिना मुझे बताए सीट बदल दी गई तो फिर मैं इस बारे में निर्णय करूंगा कि आगे क्या करना है।’ दरअसल गिरिराज अभी नवादा से सिटिंग सांसद हैं, लेकिन पार्टी ने उन्हें बेगूसराय से उम्मीदवार बना दिया है। मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि जो स्टेट यूनिट है वह मुझे बताएं कि आखिर किस परिस्थिति में मेरी सीट बदल गई और मुझे भरोसे में क्यों नहीं लिया गया।
गिरिराज सिंह ने कहा, “मेरी नाराजगी सिर्फ और सिर्फ बिहार बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व से है, बिहार बीजेपी प्रदेश नेतृत्व मुझे सिर्फ ये बता दे कि मेरी सीट नवादा से बदलकर बेगूसराय क्यों कर दी गई है, किसी दूसरे सांसद या मंत्री की सीट नहीं बदली गई, सिर्फ मेरी ही सीट क्यों बदली गई सिर्फ इतना ही हमें प्रदेश नेतृत्व बता दे .दुख होता है जब मुझसे पूछे बिना और मुझे बताए बिना सीट बदल दी गई।
बिहार बीजेपी पर बरसते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी प्रदेश नेतृत्व ने उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है और वे अपने स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करते हैं .बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का मुकाबला रोमांचक और कठिन रहने की उम्मीद है .भूमिहार बहुल इस सीट से जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सीपीआई कैंडिडेट कन्हैया कुमार मैदान में हैं तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल भी इस सीट से तनवीर हसन को मैदान में उतारने वाला है .तनवीर 2014 में इस सीट पर दूसरे नंबर पर रहे थे. वे लगभग 60 हजार वोट से बीजेपी के भोला सिंह से हारे थे .

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*