पिता की मौत के बाद परिवार के सामने आए संकट को दूर करने के लिए युवती ने घर छोड़ दिया। नौकरी की तलाश में वह गुजरात से दिल्ली जा रही थी। कंट्रोल की सूचना के बाद जीआरपी ने उसे जनता एक्सप्रेस से बरामद कर लिया।
गुजरात के बड़ोदरा की रहने वाली 21 वर्षीय युवती के जनता एक्सप्रेस से दिल्ली जाने की सूचना जीआरपी को सोमवार की सुबह कंट्रोल से मिली। साथ ही उसका फोटो भी भेजा गया था। कंट्रोल से बताया गया कि युवती परिजनों को बिना बताए दिल्ली जा रही है। इसके बाद जीआरपी थाने के निरीक्षक गौरव सक्सेना ने युवती की तलाश के लिए उप निरीक्षक समरपाल सिंह व महिला सिपाही कल्पना और अंजना को लगाया। प्लेटफार्म संख्या दो पर 9 बजे मुंबई जनता एक्सप्रेस रुकी तो पुलिस ने युवती को ट्रेन से उतार लिया। थाने लाकर महिला सिपाहियों ने युवती से बातचीत की तो वह रोने लगी। उसने बताया कि पिता की मौत के बाद परिवार का खर्च नहीं चल पा रहा था। बड़ोदरा में जब कोई काम नहीं मिला तो वह काम की तलाश में दिल्ली जा रही थी। वह रविवार की सुबह 11 बजे परिजनों को बिना बताए घर से निकल आई थी। जीआरपी ने युवती के मिल जाने की सूचना आणन्द गुजरात में रहने वाले जीजा और बहन को दे दी। वे उसे लेने के लिए ट्रेन में सवार हो चुके हैं।
हाईस्कूल तक की है पढ़ाई
युवती ने बताया कि उसने हाईस्कूल तक शिक्षा ग्रहण की है। पिता की मौत के बाद उसकी पढ़ाई छूट गई। कमाई का कोई जरिया न होने से उन्हें काफी बुरे दौर से गुजरना पड़ रहा है।
वर्जन-
कंट्रोल से सूचना मिली थी कि एक युवती जनता एक्सप्रेस में सवार है। इसके बाद उसे तलाश कराया गया। सूचना परिजनों को दे दी गई। वे उसे लेने आ रहे हैं।
गौरव सक्सेना, प्रभारी निरीक्षक, जीआरपी
पिता की डांट के बाद छोड़ दिया घर
आरपीएफ के एएसआई मनोज कुमार गौतम, सिपाही अनिल कुमार व महिला सिपाही अनुराधा देवी को प्लेटफार्म संख्या दो पर दिल्ली एंड की ओर एक 18 वर्षीय युवती सोमवार की सुबह मिली। युवती ने बताया कि पिता की डांट से क्षुब्ध होकर वह घर छोड़कर जा रही है। युवती ने बताया कि वह भरतपुर की रहने वाली है। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सीबी प्रसाद ने महिला सिपाहियों की मौजूदगी में उसे समझाया तो उसने अपने पिता का फोन नंबर बताया। प्रभारी निरीक्षक ने पिता से बात की। वह आरपीएफ थाने पहुंच गए। युवती को उनके सुपुर्द कर दिया।
भटककर स्टेशन पहुंच गईं दो बहनें
प्लेटफार्म संख्या एक पर 10 व 8 वर्ष की दो बच्चियां आरपीएफ स्टाफ को मंगलवार की सुबह घूमती मिलीं। बच्चियों ने बताया कि वह हाईवे थाना क्षेत्र की कॉलोनी में रहती हैं। आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक सीबी प्रसाद ने एनजीओ चेतना संस्था के माध्यम से हाईवे थाना पुलिस को बच्चियों के मिल जाने की सूचना दी। हाईवे थाने से एचसीपी वीरेन्द्र सिंह व सिपाही राहुल यादव आरपीएफ थाने पहुंचे। दोनों बच्चियों को हाईवे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
Leave a Reply