गांधी जयंती की रैली में शामिल होने जा रही थी छात्रा की सड़क पर हुई मौत

भरतपुर में गांधी जयंती के दौरान रैली में शामिल होने जा रही एक छात्रा अचानक चक्कर खाकर सड़क पर गिर गई. उसे स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में आज महात्मा गांधी जयंती के दौरान स्कूली बच्चों ने रैली निकाली. इससे पहले ही एक बड़ा हादसा हो गया. रैली में अपने साथियों के साथ शामिल होने जा रही एक छात्रा अचानक चक्कर खाकर सड़क पर गिर गई. आनन-फानन में उसे सहपाठी आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार, महात्मा गांधी की जयंती पर स्थानीय बदन सिंह स्कूल से जागरूकता रैली (Awareness rally) निकाली जा रही थी. इसमें भाग लेने के लिए एसबीके गर्ल्स स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा सोनिया अपनी अन्य साथियों के साथ साइकिल पर बदन सिंह स्कूल जा रही थी. इस दौरान अचानक उसे चौबुर्जा के पास उसे चक्कर आ गया और वह साइकिल (Bicycle) से गिर पड़ी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे उठाया और उपचार के लिए आरबीएम अस्पताल (RBM Hospital) में भर्ती कराया. इलाज के दौरान डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हादसे के बाद छात्रा के परिजनों में आक्रोश

छात्रा की मौत होने से स्कूल और छात्रा के परिजनों में हड़कंप मच गया. वहीं, हादसे के बाद छात्रा के परिजनों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. परिजन का आरोप है कि घटना के काफी देर बाद उन्हें जानकारी दी गई और जब वह अस्पताल पहुंचे, तो पता चला कि उनकी बच्ची को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*