प्रेमी के चक्कर में प्रेमिका ने रची साजिश,पति को फंसाने का षड्यंत्र फेल, पोल खुलने पर प्रेमी दबोचा  

कोसीकलां । पुलिस की सतर्कता के कारण पत्नी की साजिश में पति फंसने से बच गया।  पुलिस ने इस मामले में महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक कोटवन पुलिस चौकी पर सूचना मिली कि एक कार में बदमाश महिला  के साथ आ रहा है। उनके पास हथियार भी हैं। पुलिस ने बिना देरी किए चैकिंग शुरु कर दी। इसी दरम्यान एक कार में एक महिला व पुरूष दिखाई दिए। पुलिस ने कार  रोककर तलाशी ली। कार में एक पिस्टल बरामद हुई।

कार में बैठे पुरुष मोहित ने पिस्टल के बारे में अनभिज्ञता जताई। बताया कि वह दोनों पति-पत्नी है। यह बात सुनकर चौकी प्रभारी उनको कार समेत थाने ले गये। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पंवार ने सूचना देने वाले गौतमबुद्ध नगर निवासी विकास नागर  को बुलाकर पूछताछ की। उसने बताया कि उसका कार चालक मोहित से झगड़ा हुआ था। उसने उस पर पिस्टल तान दी थी। उसने कोटवन पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज करायी थी। गांव ताहपुर खैर अलीगढ़ निवासी भावना व विकास नागर से प्यार करती। उससे ही शादी करना चाहती थी परन्तु परिजनों के दबाव के कारण उसको मोहित से विवाह करना पड़ा ।

भावना ने बताया कि विकास के कहने पर शादी के बाद पति से तलाक लेने के लिये उसकी कार में पिस्टल रखकर पति को जेल भिजवाने की साजिश रची थी । अपनी योजना को अंजाम देने के बाद विकास की सूचना पर शक करते हुए पुलिस ने अपने ढंग से पूछताछ कर मामले पटाक्षेप किया। कार में पिस्टल रखने वाले विकास को पकड़ लिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*