
इंडोनेशिया के शख्स ने एक ही फंक्शन में अपनी दो गर्लफ्रेंड्स से साथ शादी की. इस शादी का वीडियो और तस्वीर जब सोशल मीडिया पर सामने आया तो यह वायरल हो गया.
इंडोनेशिया के शख्स ने एक ही फंक्शन में अपनी दो गर्लफ्रेंड्स से साथ शादी की. इस शादी का वीडियो और तस्वीर जब सोशल मीडिया पर सामने आया तो यह वायरल हो गया.

मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया में बहुविवाह असामान्य नहीं है. कुरान के अनुसार एक मुस्लिम व्यक्ति के पास चार पत्नी हो सकती हैं . इंडोनेशियाई कानून के तहत अगर पहली पत्नी इस बात की मंजूरी दे तो एक आदमी एक से अधिक विवाह कर सकता है यही वजह है कि शख्स ने दो गर्लफ्रेंड के साथ एक साथ शादी की.

वाइस इंडोनेशिया के अनुसार, स्थानीय मीडिया को शख्स बताया, मेरा दिल दोनों में से किसी को दुखी नहीं देख सकता था, इसलिए मैंने दोनों से शादी करने का फैसला किया.

17 अगस्त को फेसबुक पर पोस्ट किया गया वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ, जिसमें दोनों महिलाओं को शख्स के अगल बदल देखा जा सकता है. इंडोनेशियाई परंपरा के रूप में शख्स ने अपनी पत्नियों को दोनों के बीच साझा किए गए 10,000 रुपए का दहेज दि
Leave a Reply