लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा: छात्रा लेट गयी कॉलेज गेट के सामने सड़क पर, जानिये वजह

प्रतापगढ़: यूपी के प्रतापगढ़ में बीएड की परिक्षा में न बैठ पाने पर एक महिला अभ्यर्थी ने जमकर हंगामा किया और अपने कॉलेज के सामने लेट गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मनाकर उसे वहां से हटाया तो उसने कॉलेज प्रशासन को जमकर बुरा भला कहा और वहां से सीधे थाने जाकर कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ तहरीर दी। इस दौरान सडक पर भीड़ जमा हो गयी और कुछ जाम जैसी स्थिति पैदा हो गयी।

मामला प्रतापगढ़ के कुंडा कस्बा स्थित कृपालु महिला डिग्री कॉलेज का है। यहां बीएड के क्लासेस भी चलते हैं। इलाहाबाद के पेंगहट पुल की रहने वाली अंजू सिंह कॉलेज में बीएड की स्टूडेंट है। शुक्रवार को शुरू हो रही परिक्षा के लिये वह गुरुवार को अपना प्रवेश पत्र लेने पहुंचीं, लेकिन कॉलेज ने उन्हें प्रवेश पत्र देने से इनकार कर दिया। उसका कहना था कि अंजू का अटेंडेंस उतना नहीं है जो मानक को पूरा करता है और इसलिये वह परिक्षा में नहीं बैठ पाएंगी। पहले अंजू ने काफी कोशिश किया कि उसे एडमिट कार्ड मिल जाए, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उसने वहीं हंगामा कर दिया।

गुरुवार को हंगामे के बाद वह शुक्रवार को परिक्षा देने फिर कॉलेज पहुंच गयी, लेकिन प्रवेश पत्र न होने के चलते उसे अंदर नहीं जाने दिया गया। खुद को रोके जाने के बाद उसका गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और फिर हंगामा करते हुए कॉलेज गेट के सामने ही सड़क पर लेट गयी। इसके बाद तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी।

सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गयी और अभ्यर्थी व कॉलेज प्रशासन से पूरा मामला समझने के बाद उसे समझाने की कोशिश की। अंजू का तर्क था कि उसका घर कॉलेज से दूर है इसलिये वह नहीं आ सकी और साथ ही दावा किया कि सेलेबस अंग्रेजी में है और कॉलेज में शिक्षक नहीं। उधर कॉलेज प्रशासन का दावा था कि उसकी ओर से अंजू से संपर्क करने की कोशिश कई बार की गयी, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। चूंकि अब अटेंडेंस ऑनलाइन है, इसलिये युनिवर्सिटी की ओर से ही परिक्षा में बैठने पर रोक लगा दी गयी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*