
मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से आतंकवाद पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि हमारे पड़ोस में आतंक एक विचार धारा के रूप में पनप रहा है। इसका खात्मा होना जरूरी है। हाल ही में हमने आतंकवाद को मुंहतोड़ जबाव दिया है। इसके लिए हम फिर से तैयार हैं। उन्होंने विश्वभर से अपील की है कि आतंकवाद के खिलाफ सभी मिलकर लड़ें।
बुधवार को मथुरा में पं. दीन दयाल उपाध्याय वेटरिनरी यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पशु आरोग्य अभियान को शुभारंभ करते हुए कहा कि 11 सितंबर इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम है। आज ही के दिन स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका के शिकागो शहर में ऐतिहासिक भाषण दिया था। उन्होंने विश्व शांति के लिए भारत दर्शन का उपदेश दिया था। आज ही के दिन अमेरिका में बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। इस दर्दनाक आतंकी हमले से हर कोई दहल गया था। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व को आतंकवाद के खिलाफ विचार करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने देशवासियों से कहा कि आइए हम सभी संकल्प लें कि गंदगी, प्लास्टिक, प्रदूषण के खिलाफ आतंवाद के खात्मे की तरह सामना करें और मिलकर इस समस्या को जड़ से उखाड़ दें।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री संजीव कुमार बाल्यान, उप्र पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा, पशुधन राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद, सांसद हेमामालिनी, विधायक कारिंदा सिंह और विधायक पूरनप्रकाश भी उपस्थित थेे।
Leave a Reply