बीटेक इलेक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन के छात्र का शोध एसआई जर्नल में प्रकाशित
मथुरा। जीएलए विश्वविद्याय, मथुरा के बीटेक इलेक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन के चतुर्थ वर्ष के छात्र का शोध नीदरलैंड के जर्नल आॅफ इंटैलीजेंट एंड फजी सिस्टम (एसआई) जर्नल में प्रकाशित हुआ है। शोध प्रकाशित होने पर छात्र को बेस्ट अवार्ड से नवाजा गया है।
‘‘आऊल सर्च एल्गोरिथम‘‘ पर प्रकाशित शोध के बारे में इलेक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन के छात्र शुभम मौर्या ने बताया कि शोध में आऊल का हटिंग व्यवहार का इस्तेमाल करते हुए एक गणितीय एल्गोरिथम की रचना की है। इस एल्गो का प्रयोग इण्डस्ट्री में कोस्ट रिडक्षन के लिए किया जा सकता है।
इलेक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन के विभागाध्यक्ष डाॅ. विनय कुमार देवलिया ने बताया कि एसआई जर्नल में शोध प्रकाषित होने पर छात्र को बेस्ट अवाॅर्ड से नवाजा गया है। एसआई की लिंक पर एक हजार शोध पत्रों में से जीएलए के छात्र को बेस्ट काॅलम में स्थान दिया है। उन्होंने शुभम मौर्या बहुत ही मेधावी छात्र है और पहले से ही टीसीएस कंपनी में नौकरी पा चुका है। छात्र को शुरू से ही शोध के क्षेत्र में कार्य करने में रूचि रही है।
छात्र बोला इस शोध से हो जाती पीएचडी
जीएलए के छात्र शुभम मौर्या ने बताया कि आज के समय में पीएचडी करने के दौरान रिसर्च पेपर लिखना अतिआवश्यक है। उन्होंने बताया कि आज वह पीएचडी कर रहे होते तो इस रिसर्च पेपर को लिखने के बाद पीएचडी पूर्ण कर चुके होते। उन्होंने कहा कि एसआई जर्नल में शोध को बेस्ट स्थान मिलना बडे़ सौभाग्य की बात है।
Leave a Reply