सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 600 रुपये गिरकर 41,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चांदी 325 रुपये गिरकर 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी है। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव घटने से वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं के दाम में गिरावट आई है।
आपको बता दें कि डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा में आ रही मजबूती का असर भी कीमती धातुओं पर दिख रहा है। इसके साथ ही चांदी में 325 रुपये की गिरावट आई है।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम. 41,070 रु. सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 40,900 रु. चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम 47,700 रु. चांदी वायदा प्रति किलोग्राम. 46,659 रु. सिक्का लिवाली प्रति इकाई 980 रु. सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 990 रु. गिन्नी प्रति आठ ग्राम 30,800 रु.रहे।
Leave a Reply