मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना से चल रही इस जंग में अब महराष्ट्र के लिए एक राहत की भी खबर आई है। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती मुंबई की धारावी में के नए मामलों में भारती गिरावट दर्ज की गई है. बताया जाता है कि पिछले 24 घंटे में यहां पर केवल 6 मामले सामने आए हैं. जबकि गुरुवार को यहां पर 25 नए मामले दर्ज किए गए थे।
2.1 वर्ग किमी के कुल क्षेत्रफल में फैले धारावी में लगभग 8 लाख लोग रहते हैं. यहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने की खबर ने ही सरकार और प्रशासन के होश उड़ा दिए थे. बताया जाता है कि शुक्रवार को धारावी में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई. इस पूरे इलाके में अब तक 220 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं जबकि 14 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जाता है कि सरकार और बृहन मुंबई महानगरपालिका (BMC) के अधिकारियों ने धारावी के लिए अगल रणनीति बनाई थी, जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को रोकने में मदद मिल रही है.
बृहन मुंबई महानगरपालिका ने धारावी में कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने और वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए डोर-टू-डोर डिलीवरी के साथ कई उपाय अपनाए हैं. अधिकारियों ने बताया कि पूरे धारावी में हर घर में दवाइयां दी जा रही हैं. इसके साथ यहां पर मेडिकल जांच कैंप भी लगाया गया है जहां बुखार होने पर भी लोग अपने आपको दिखा सकते हैं. बताया जाता है कि यहां पर अब तक 50 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई है.
महाराष्ट्र में अब तक 301 लोगों की हुई मौत
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 394 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 6,817 तक पहुंच गई है. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को दिन में 18 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों का आकंड़ा 301 तक पहुंच गया है. मृतकों में से 11 मुंबई के थे. इलाज के बाद 117 लोगों को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है.
Leave a Reply