भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 17 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम राजकोट में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए करो या मरो का होगा। क्योंकि भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है दूसरे मुकाबले को भी हारती है तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी।
दूसरे वनडे मुकाबले में मध्यम क्रम बल्लेबाज मनीष पांडे लगभग 3 साल बाद वनडे खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मनीष पांडे काफी वक्त से भारतीय टीम में लगातार बने हुए हैं। लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल सका है। मनीष पांडे को श्रेयस अय्यर के जगह पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें कि मनीष पांडे ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला साल 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।
वहीं चोटिल ऋषभ पंत की जगह पर केदार जाधव को, रविंद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को और शार्दुल ठाकुर की जगह पर नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना है। पंत, जडेजा और शार्दुल का प्रदर्शन पहले वनडे मुकाबले में कुछ खास नहीं रहा था।
रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल (wk), विराट कोहली (C), मनीष पांडे, केदार जाधव, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से भिड़ सकते हैं वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और फिंच जैसे बड़े क्रिकेटर, ये है वजह!
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) के एजेंट जेम्स एरिस्किन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस कदम को गलत करार दिया है. उन्होंने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत करते हुए कहा, ‘इस वक्त कोई क्रिकेट सीरीज नहीं होती है, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस तरह से अचानक सीरीज नहीं रख सकता. बहुत से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द 100 में खेलने वाले हैं. मुझे लगता है कि खिलाड़ी इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करेंगे और किसी और वक्त पर सीरीज आयोजित करने की बात कहेंगे’
बता दें ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) को द 100 में मोटी रकम में खरीदा गया है. वॉर्नर को साउदर्न ब्रेव टीम ने 1.6 करोड़ की बड़ी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि वॉर्नर समेत कई बड़े खिलाड़ी जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से ब्रेक ले सकते हैं. बता दें वॉर्नर के अलावा द 100 लीग में स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एरॉन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल, डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, नाथन कूल्टर-नाइल और एडम जंपा जैसे खिलाड़ी खेलने वाले हैं.‘द 100’ लीग के नियम
बता दें द हंडरेड लीग का आयोजन इसी साल जुलाई में होना है. इस लीग में 8 टीमें खेलेंगी. इस लीग में एक मैच 100 गेंदों का होगा. एक ओवर 10 गेंदों का होगा, हालांकि कप्तान फैसला कर पाएगा कि गेंदबाज 5 गेंद फेंकेगा या 10. एक गेंदबाज मैच में 20 गेंद से ज्यादा नहीं फेंक सकेगा.
Leave a Reply