रिलायंस जियो कंपनी टेलीकॉम मार्केट में साल 2016 में धमाकेदार एंट्री के साथ आई थी. जियो कंपनी को मार्केट में आए हुए लगभग 3 साल का समय हो चुका है. पिछले 3 सालों में जियो कंपनी ने टेलीकॉम मार्केट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. जियो कंपनी ने उस समय मार्केट में कदम रखा था, जब लगभग सभी लोग इंटरनेट की स्लो स्पीड से होने वाली परेशानी से जूझ रहे थे. जियो ने 4G इंटरनेट की सेवाएं प्रस्तुत करके लोगों को स्लो स्पीड से होने वाली समस्याओं से हमेशा के लिए छुटकारा दिला दिया.
जियो से पहले ना सिर्फ डाटा की कीमतें अधिक थी बल्कि वॉइस कॉलिंग की कीमतें भी आसमान छू रही थीं. जियो ऐसी पहली कंपनी बनी जिसने किफायती कीमत में डाटा तथा वॉइस कॉलिंग की सेवाएं उपलब्ध करवाईं. जियो से पहले हर महीने 1GB डाटा के लिए ₹300 से ₹400 तक की भारी-भरकम कीमत चुकानी पड़ती थी. यही नहीं उस समय वॉइस कॉलिंग के लिए भी हर महीने ₹200 से ₹300 तक का खर्च करना पड़ता था. जियो कंपनी ने पिछले 3 सालों में सभी नंबरों पर फ्री में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सेवाएं उपलब्ध करवाईं.
₹50 वाले प्लान में डाटा तथा वॉइस कॉलिंग दोनों…
जियो कंपनी का फ्री वॉइस कॉलिंग का सिलसिला लंबे समय तक नहीं चला तथा अब जियो कंपनी सिर्फ जियो टू जियो ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सेवाएं फ्री में दे रही है. बाकी नंबरों पर वॉइस कॉलिंग के लिए 10 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज लिया जा रहा है. लेकिन जियो ग्राहकों के लिए खुशी की बात यह है कि जियो ने ₹50 वाला शानदार ऑफर प्रस्तुत कर दिया है. जिसमें जियो ग्राहकों को ना सिर्फ वॉइस कॉलिंग की सेवा दी जा रही है बल्कि डाटा भी बिल्कुल फ्री में उपलब्ध करवा दिया जाता है. चलिए विस्तार से जानते हैं इस ऑफर के बारे में संपूर्ण जानकारी.
डाटा तथा वॉइस कॉलिंग, लेकिन वैधता की चिंता खत्म
जियो कंपनी के ₹50 वाले ऑफर को जियो के टॉप अप प्लान में शामिल किया गया है. जियो कंपनी के ₹50 वाले ऑफर में ग्राहकों को 656 IUC मिनट उपलब्ध करवा दिए जाते हैं. जिसका इस्तेमाल सभी नंबरों पर वॉइस कॉलिंग करने के लिए किया जा सकता है. इस ऑफर में ना सिर्फ वॉइस कॉलिंग की सेवा दी जा रही है बल्कि इस ऑफर में 5 जीबी 4G स्पीड डाटा भी मिल जाएगा. जिसको जियो ग्राहक माय वाउचर सेक्शन में जाकर, रिडीम ऑप्शन पर क्लिक करके आसानी से रेडीम कर सकते हैं. साथ ही ग्राहकों के लिए खुशी की बात यह भी है कि इस ऑफर में वैलिडिटी की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस ऑफर की वैलिडिटी मौजूदा प्लान के हिसाब से चलती है.
Leave a Reply