नई दिल्ली। कोरोना वारयस से बचाव के लिए ज़्यादातर लोग घर से ही काम कर रहे हैं। ऐसे में ये मुमकिन है कि लोगो का मोबाइल डेटा का इस्तेमाल भी बढ़ गया होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो ने 4G डेटा वाउचर्स में बदलाव किए थे। कंपनी ने अपने इस सस्ते डेटा वाउचर में मिलने वाले बेनिफिट्स को दोगुना कर दिया। जियो के 4G डेटा वाउचर में बेहद कम कीमत वाले कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। जिसमें 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये का प्लान है।
बात करें सबसे कम के रिचार्ज 11 रुपये वाले प्लान की तो इसमें 400MB के बजाए अब 800MB दिया जाएगा। इतना ही नहीं कॉलिंग के लिए इसमें 75 मिनट भी दिए जाएंगे, जो कि जियो टू नॉन जियो यानी कि जियो से किसी दूसरे नेटवर्क के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
Leave a Reply