जियोफोन यूजर्स के लिए रिलायंस जियो ने 49 और 69 रुपए के 2 सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा का भी फायदा मिल रहा है.
जियोफोन यूजर्स के लिए रिलायंस जियो ने 49 और 69 रुपए के 2 सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा का भी फायदा मिल रहा है. इसके अलावा इन प्लान्स में आपको कई अन्य लाभ भी मिलेंगे. 69 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 7 जीबी डाटा मिलता है.
14 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में जियो-टू-जियो कॉलिंग बिलकुल फ्री है. वहीं, दूसरे नेटवर्क के नंबर पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 250 नॉन जियो मिनट मिलते हैं. प्लान में 25 SMS भेजने की सुविधा के साथ ही यूजर्स को जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : खुशखबरी: अगर आप भी जिओ की सिम इस्तेमाल करते है तो हुई आपकी बल्ले-बल्ले
49 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी 14 दिनों की है. इस प्लान में यूजर्स को कुल 2जीबी डाटा मिलता है. इसमें जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री होने के साथ ही दूसरे नेटवर्क के नंबर पर कॉल करने के लिए 250 नॉन जियो मिनट मिलते हैं. प्लान में 25 SMS भेजने की सहूलियत के साथ ही जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
इससे पहले रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपनी वेब कॉन्फ्रेंस ऐप जियो मीट की सेवा शुरू की थी. कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इस ऐप पर एक बार में 100 लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल पहले सिर्फ जियो के कर्मचारी ही कर सकते थे. अब आम आदमी भी इसका इस्तेमाल कर सकता है.
यह भी पढ़ें : बदल गया SBI बैंक का खुलने का समय! यहां करें चेक अपनी ब्रांच की टाइमिंग
जियो मीट की वेबसाइट के मुताबिक, 'इस ऐप के माध्यम से कॉन्फ्रेंस/बैठक/कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को मिलाकर 100 लोगों को एक बार में जोड़ सकता है
Leave a Reply