
रिलायंस जियो कंपनी टेलीकॉम मार्केट की ऐसी कंपनी बनकर उभरी है जिसने टेलीकॉम मार्केट का ना सिर्फ नक्शा बदला है बल्कि टेलीकॉम मार्केट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. जिस समय जियो कंपनी ने टेलीकॉम मार्केट में एंट्री की थी, उस समय डाटा की कीमतें आसमान छू रही थीं. ना सिर्फ डाटा बल्कि वॉइस कॉलिंग के लिए भी हर महीने ₹200 से ₹300 चुकाने पड़ते थे. जियो से पहले 1GB डाटा की कीमत भी ₹300 से ₹400 थी, जिससे लोगों की जेबों पर बहुत ही ज्यादा भारी बोझ पड़ता था.
₹100 वाला किफायती ऑफर
जियो के आने से डाटा की कीमतों में भारी कमी देखने को मिली, साथ ही वॉइस कॉलिंग की कीमतें भी बहुत ही कम हुईं. जिस वजह से बाकी कंपनियों को भी डाटा तथा वॉइस कॉलिंग की कीमतें काम करनी पड़ीं. जियो ने लगभग पिछले 3 सालों तक सभी नंबरों पर वॉइस कॉलिंग की सेवाएं उपलब्ध करवाए हैं लेकिन कुछ महीनों से जियो कंपनी अन्य नंबर पर वॉइस कॉलिंग के लिए चार्ज वसूल कर रही है. जिस वजह से जियो कंपनी के ग्राहक जियो से काफी नाराज हैं लेकिन अब जियो ने ग्राहकों की नाराजगी को दूर करते हुए 100 रुपए वाले ऑफर से मार्केट में धूम मचा दी है, जिसमें ग्राहकों को वॉइस कॉलिंग तथा डाटा का बेनिफिट उपलब्ध करवा दिया जाएगा.
वॉइस कॉलिंग तथा डाटा का फायदा
जियो कंपनी ने 100 रुपए वाले ऑफर में सभी नंबरों पर वॉइस कॉलिंग करने के लिए 1362 IUC मिनट उपलब्ध करवा दिए हैं. इसके अलावा जियो कंपनी द्वारा इस ऑफर में 10GB 4G स्पीड डाटा भी उपलब्ध करवा दिया है, जिससे जियो ग्राहक किफायती कीमत में डाटा तथा वॉइस कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं. जियो से पहले की बात करें तो पहले ग्राहकों को 1GB डाटा के लिए ही हर महीने ₹300 से ₹400 चुकाना पड़ता था. साथ ही वॉइस कॉलिंग के लिए भी ₹200 से ₹300 हर महीने देना पड़ता था. जिससे लोगों की जेबों पर भारी बोझ पड़ता था.
वैलिडिटी की टेंशन से भी छुटकारा
लेकिन अब जियो कंपनी द्वारा ₹100 का ऑफर उपलब्ध करवाकर मार्केट में खूब धूम मचाई है. कारण सबके सामने है क्योंकि इस ऑफर में 10GB हाई स्पीड डाटा के साथ 1362 IUC मिनट उपलब्ध करवा दिए गए हैं. जिससे जिओ ग्राहक अब एक ही प्लान में डाटा तथा वॉइस कॉलिंग का लाभ उठा पाएंगे. वहीं दूसरी तरफ वैलिडिटी की भी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस प्लान की वैलिडिटी मौजूदा प्लान के हिसाब से मिल जाएगी. मतलब साफ है कि जियो ग्राहकों को वैलिडिटी की टेंशन से भी छुटकारा मिल गया है.
Leave a Reply