मुंबई. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने 2018 के दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. सारा को यूं तो बॉलीवुड में सिर्फ एक ही साल हुआ है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त हो गई है. सिर्फ इंडिया ही नहीं, पाकिस्तान (Pakistan) में भी सारा के फैंस की कमी नहीं है. ये खुलासा हुआ है गूगल ट्रेंड के इस साल सामने आए आंकड़ों में, जिसमें पाकिस्तान में सारा अली खान सबसे ज्यादा सर्च की गई सेलीब्रिटीज में से एक हैं. गूगल ट्रेंड 2019 की सर्च की इस लिस्ट के अनुसार पाकिस्तान में सर्च की गई टॉप 10 पर्सनेलिटीज में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान शामिल हैं.
पाकिस्तान की इस लिस्ट में सारा के दो और भारतीय लोग, अलावा विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान और भारतीय नागरिकता ले चुके सिंगर अदनान सामी शामिल हैं. सारा अली खान इस लिस्ट में 6ठें नंबर पर हैं. सारा अली खान ‘केदारनाथ’ के साथ ही निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ में भी नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म में सारा, रणवीर सिंह के साथ नजर आई थीं. अपनी फिल्मों के अलावा सारा इस पूरे साल एक्टर कार्तिक आर्यन से अपने अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में रही थीं. सारा और कार्तिक, निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आजकल 2’ में नजर आने वाले हैं.
सारा अपने फैशन और अपने इंटरव्यूज के लिए भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वह अक्सर अपने इंटरव्यू में बेबाकी से बोलती नजर आती हैं. ‘लव आजकल 2’ के अलावा सारा वरुण धवन के साथ फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में भी नजर आने वाली हैं.
गूगल ट्रेंड 2019 की सर्च रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में इस साल बिग बॉस 13 और ‘कबीर सिंह’ भी सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों में से एक हैं. ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी नजर आई थे. इस फिल्म ने 250 करोड़ की भारी भरकम कमाई की है. वहीं कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाल शो बिग बॉस भी काफी सुर्खियों में रहा है. इस कैटेगिरी में रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’ भी शामिल है.
Leave a Reply