गोवर्धन (मथुरा)। गोवर्धन के प्रमुख दानघाटी मन्दिर प्रबंधक पर हुई कार्यवाही के वाद अब मानसीगंगा मुखारबिंद मन्दिर के रिसीवर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम गोवर्धन को जांच सौंपी है। इस पर एसडीएम ने गिरिराज मुकुट मुखारविंद मंदिर मानसीगंगा के रिसीवर को नोटिस जारी किया है।
बतादें कि गोवर्धन के प्रमुख दानघाटी मंदिर के प्रबंधक डालचंद चैधरी को गबन के आरोप में जेल भेज दिया गया है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय ने बुधवार को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। प्रबंधक पर करीब सात करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। दानघाटी मंदिर के सेवा ठेका में 7.44 करोड़ के गबन के आरोपी मंदिर प्रबंधक के खिलाफ पिछले सप्ताह रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी डालचंद की ओर से न्यायालय में जमानत की याचिका दायर की। जिसे न्यायालय ने खारिज कर दी।
अब गोवर्धन दसविसा के लोगों ने गिरिाज मुकुट मुखारविंद मन्दिर मानसीगंगा के रिसीवर रमाकांत गोस्वामी पर मन्दिर की राशि में गवन करने के आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। जिस पर डीएम ने एसडीएम गोवर्धन नागेन्द्र सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। एसडीएम ने मन्दिर रिसीवर को नोटिस भेजकर स्पस्टीकरण मांगा है।
Leave a Reply