गोवर्धन में जेनर्म बस के चालक से पुलिस कर्मी ने की मारपीट

रिक्शा के सामने आने पर रूक गई थी बस सड़क पर, गाड़ी के शीशे तोड़े
— सीओ से की पीडित चालक परिचालकों ने शिकायत
गोवर्धन (मथुरा)। गिरिराज जी धाम में तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यशैली आये दिन चर्चाओं में रहती आ रही है। जो कभी यात्रियों से अभद्रता करती है तो कभी रिक्शा चालकों से। बुधवार को भी गोवर्धन पुलिस की बदतमीजी का मामला एक बार फिर प्रकाश में आया। जहां मथुरा, गोवर्धन, बरसाना मार्ग पर चलने वाली एक जेनर्म बस के चालक के साथ एकता नाके पर तैनात एक पुलिस कर्मी ने अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी और गाड़ी के शीशे तोड़ दिये। चालक ने अपने साथ हुई मारपीट व अभद्रता की शिकायत सीओ गोवर्धन से की है।

  
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर गोवर्धन कस्बे में स्थित एकता सेवा सदन के तिराहे पर पुलिस के नाके के सामने जेनर्म बस संख्या यूपी 85 एक्स 9074 मथुरा से जैसे ही पहुंची उसके आगे एक रिक्शा आ गया। जिससे बस रास्ते में रूक गई। इस पर नाके पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने रोडवेज की जेनर्म बस चालक गोविंद सिंह के साथ मारपीट कर दी।चालक गोविंद सिंह का कहना है कि बस के सामने रिक्शा आ जाने के कारण बस को रोक दिया गया था। बस इसी को लेकर पुलिसकर्मी ने रोडवेज बस चालक के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसकी सूचना उसने द्वारा 100 डायल पुलिस को दी गई। जब डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिसकर्मी ड्यूटी पॉइंट से फरार हो गया। चालक परिचालक ने इस घटना की जानकारी सीओ गोवर्धन को दी। सीओ ने चालक परिचालक को अश्वासन दिया है कि वह घटना की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करायेंगे। वहीं दूसरी तरफ इस घटना से मथुरा डिपो के जेनर्म कर्मियों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*