संकट में सरकार: इस्तीफा देने की तैयारी में 7 और विधायक, कैसे बचाएंगे राज

एमपी में पिछले दो दिनों से जारी सियासी ड्रामे ने कमलनाथ सरकार की मुश्किलें बढा दी है, कहा जा रहा था कि सीएम कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह के साथ मिलकर डैमेज कंट्रोल कर लिया है, लेकिन गुरुवार दोपहर के बाद फिर से प्रदेश की राजनीति ने करवट ले ली, 3 दिनों से लापता कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है।

विधायक हरदीप सिंह डंग नेइस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष के साथ-साथ सीएम कमलनाथ को भेजा है, कहा जा रहा है कि आज कुछ और विधायक भी इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक इन विधायकों का नाम चल रहा है-

ऐंदल सिंह कंसाना (कांग्रेस ) सुमावली
रघुराज कंसाना
रणवीर जाटव (कांग्रेस) गोहद
कमलेश जाटव
बिसाहूलाल (कांग्रेस ) अनूपपुर
गोपाल सिंह
विक्रम सिंह नातीराजा

इसके जवाब में सत्ताधारी कांग्रेस ने हालात से निपटने के लिये तैयारी कर ली है, सीएम कमलनाथ और दिग्गी राजा इस ऑपरेशन की कमान संभाले हुए हैं, कहा कि जा रहा है कि बीजेपी के कुछ विधायक कांग्रेस नेता के संपर्क में हैं, जो जल्द ही इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

इनमें बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी, शरद कौल के अलावा दो अन्य विधायकों के नाम की चर्चा है। ये विधायक केन्द्रीय नेतृत्व से नाराज हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*