राजस्थान के करौली में पुजारी को जिंदा जलाने की घटना के बाद राज्य की गहलोत सरकार सवालों के घेरे में है. इस मामले को लेकर बीजेपी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी इस मामले को लेकर आज राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी. वहीं बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल करौली में पुजारी के परिवार से भी मुलाकात करेगी.
यह भी पढ़ेंः गृह मंत्रालय का महिला सुरक्षा को लेकर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को दिया निर्देश, जानिए
बीजेपी बोली- राजस्थान भी जाएं राहुल गांधी
करौली में पुजारी के जिंदा जलाए जाने के मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरा है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि राहुल गांधी को अब राजस्थान जाना चाहिए. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. करौली धौलपुर से सांसद मनोज राजौरिया ने पुजारी के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.
यह भी पढ़ेंः गैर धर्म की किशोरी से दोस्ती करने पर हिंदू लड़के की पीट-पीटकर हत्या
ये है मामला
करौली में सपोटरा क्षेत्र के बूकना गांव में मंदिर की भूमि पर कब्जा करने के लिए कैलाश पुत्र काडू मीणा, शंकर, नमो, रामलखन मीणा आदि छप्पर डाल रहे थे. पुजारी ने अतिक्रमियों को अतिक्रमण से रोका तो उन्होंने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. आगजनी में पुजारी का शरीर कई जगह से झुलस गया. परिजनों ने पहले सपोटरा चिकित्सालय में पुजारी को भर्ती कराया, लेकिन स्थिति नाजुक होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया. जयपुर में उपचार के दौरान गुरुवार शाम सात बजे पुजारी की मौत हो गई.
Leave a Reply